नव वर्ष 2021 आया है
नववर्ष नव मंगल मय हो
खुशियों से भरा घर आंगन हो
ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं
जीवन सभी का सुखमय हो ।
कोरोना बीमारी से मुक्ति मिले
किसी के मन में डर भय न हो ।
नव वर्ष 2021 का पहला दिन है
खुशियों और उमंगों से भरा हो ।
जो बीत गया उसे भूल जाते हैं
उसने तो बहुत ही रूलाया है ।
अमन चैन सब छीन लिया था
ऐसा सभी को सताया था ।
खुशियां छीन ली थी सभी की
मोतों का भी मंजर फैलाया था ।
अमन चैन सब छीन लिया था
सभी को घरों में बंद कराया था ।
नव वर्ष की उम्मीद के साथ में
हर आंगन में नया सबेरा आया है।
सूरज की नई किरणों के साथ ही
वर्ष 2021 का पहला दिन आया है।
नव वर्ष का स्वागतम करते हैं
नमन वंदन प्रणाम करते हैं ।
खुशियों भरा नव वर्ष ये बीते
हाथ जोड़ ये प्रार्थना करते हैं ।
सभी का जीवन सुखमय बीते
डर भय न अब किसी को रहे ।
देश दुनियां में अमन चैन रहे
सबके आंगन में सुखचैन रहे । ं
अनन्तराम चौबे अनन्त
जबलपुर म प्र/2748/
01/01/2021
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें