दिन..मंगलवार
दिनांक..29/12/2020
नववर्ष पे संकल्प
कोशिश करुंगी किसी का
दिल मे ना दुखाऊं।
कोशिश करुंगी सबके काम
मैं जरुर आऊं।।
किसी को सही राह दिखाऊं
किसी के लिये मिसाल बन जाऊं।
समाज का मैं उतथार कर जाऊं
देश के लिये कुछ कर पाऊं
सबके दिलों मे देश भक्ति जगाऊं
मानवता ही धर्म ये पाठ पढ़ाऊं।।
जात पात का भेद मिटाऊं
अपना पन दिखा ममता लुटाऊं
मानव जीवन मिला है तो इस
जीवन को सफल कर जाऊं।।
वीना आडवानी
नागपुर, महाराष्ट्र
*************
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें