सुप्रभात
दिनांक18/11/2020
••••••••••••••••••••••
खुशी मिलती नहीं हाट,
ना ही जहाँ हो ठाठ बाट,
खुशी को कहाँ तलाशता है,
पहले पढो ये अनमोल पाठ।
यह तो है अपने घट माहीं,
नहीं है महल दुमहल गाडी,
आओ देखो फुटपाथ पर ,
खुशियाँ खुद बलिहार जाती।
आज खाना मिला कहीं से,
खुशी बालक की छलक पडे,
कपडा मिला पहनकर कैसा,
देखो वो निश्छल मुस्काये।
•••••••••••••••••••••••
सुखमिला अग्रवाल
स्वरचित मौलिक
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें