बदलाव मंच
हाइकु
विषय - सतर्क भारत समृद्ध
भारत
26/10/2020
समृद्ध देश
सतर्क दुश्मनों से
मात न खाये
समृद्ध बने
भारत विश्व भर
गौरव गान
सबका ख़्वाब
आत्मनिर्भरता हो
जन जन में
कुटीर धंधों
को विकसित करो
समृद्ध बनो
सब को मिले
रोज़गार व पैसा
आंखे चमके
हँसना रोना
जीवन का है साथ
मत घबरा
निर्भय रहो
निर्भरता के साथ
तुम्हारी शक्ति
उन्नत देश
आत्मनिर्भरता हो
किर्ती विश्व में
समृद्धि देश
युवाओं की ताक़त
किर्ती स्थापित
सतर्क देश
समृद्ध हो भारत
यही है नारा
सतर्कता हो
समृद्ध हो भारत
जय का गान
अंखड देश
सर्व धर्म सम है
पहचान है ।
किसान खुश
देश में खुशहाली
जय जवान
डॉ अलका पाण्डेय मुम्बई मौलिक
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें