हरतालिका तीज पर कविता
21/08/2020
स्वरचित कविता
हरतालिका तीज की ढेर
सारी हार्दिक शुभ कामनाएँ।
माता,बहनों को अखंड
यह सौभाग्यवती बना जायें।
मुझको भी इस व्रत से मिले
एक ऐसा अनुपम आशीर्वाद।
मेरे साजन कही भी रहें, मेरे
लिये उनकी जिंदगी रहे आबाद।
उनके नाम की बिंदिया,माथे
पर सदा शोभता रहें ये सिन्दूर।
उनकी सजनी मैं ही रहूॅ, न
कभी भी होऊॅ उनसे हम दूर।
प्रतिपल उनके प्यार से मेरे
लिए बरसता रहे वह फुहार।
जिससे मेरा अंग अंग भींगे
मेरे लिए बना रहे वसंत बहार।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें