*कोरोना सब तरफ*
बनो आत्मनिर्भर, पर मन जैसे कसक रहा है,
बनो जागरूक, कि कोरोना कैसे फैल रहा है।
देखो, कैसा जिद्दी अड़ियल टट्टू की तरह अड़ा है,
है हर दिशा में फैला, लगता जैसे पास खड़ा है।
आपकी हिफाजत के लिए हुआ पूरा देश लॉक,
अब आपकी प्रगति के लिए हुआ है पूरा अनलॉक।
संकट की छाई देखो मुश्किल घड़ी,
जान पर बन आई, यह बीमारी है बहुत बड़ी।
जलसे,समारोह, आयोजनो के हो जाओ आप खिलाफ,
हर किसी के ओट में छिप बैठा है कोरोना पहन लिहाफ।
जब भी बाहर निकले तो जरूरी हो चेहरे पर मास्क,
सनराइज लगाकर हाथों में पहन लो हाथ वाले सॉक्स।
माधवी गणवीर
छत्तीसगढ़
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें